उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान के रामपुर बंगरा गांव में सोमवार की सुबह एक युवक ने शिक्षक की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मकान को घेर लिया। ऐसे में आरोपी ने छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग कर दी। करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, परंतु गुस्साई भीड़ ने पुलिस से छीनकर आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला।