उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ शुक्रवार सुबह नौ बजे से शुरू हो गया है। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद हैं। कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने संबोधन में कहा कि धार्मिक क्षेत्र में गोरखपुर ने विशेष करवट लिया है। महंत दिग्विजयनाथ का गोरखपुर में विशेष योगदान रहा है। महाराणा प्रताप ने देश की आजादी में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने मुगलों की सेना को हल्दी घाटी के युद्ध में हराया। महंत अवेद्यनाथ का धाम राम मंदिर के निर्माण में अमूल्य योगदान रहा है। यूपी की राजनीति में व धार्मिक क्षेत्र में गोरखपुर ने समय- समय पर कवट लिया है।
वहीं सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने संबोधन में कहा कि समारोह में शामिल होकर जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। बच्चों को देखकर बोले कि मुझे अपना बचपन याद आ गया। कहा कि 45 साल पहले कंप्यूटर नहीं थे। आप भाग्यशाली हैं कि आपको विशेष शिक्षा मिल रही है। हमें अपनी संस्कृति को बचाना होगा।
इसे भी पढ़ें: सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर', बोले- गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं