फरेन नाले पर स्थित नेकवार बोहाबार विस्तार बांध का बृहस्पतिवार को ग्राम जंगलरसूलपुर नंबर 2 के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेषनाथ यादव व बाढ़ खंड के जेई ने बंधे की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। क्षेत्र के जितने बंधे हैं उनमें सबसे अति संवेदनशील फरेन नाले का बांध है। इसलिए इस बांध पर विभाग की नजर है।