अगर आप कोरोना संक्रमित हैं और होम आइसोलेशन में हैं तो सांस फूंलने, सीने में दर्द सहित सात लक्षणों के दिखने पर सतर्क हो जाएं। तत्काल एकीकृत कोविड कमांड सेंटर से संपर्क करें। सेंटर के जरिए चिकित्सकीय मदद कराई जाएगी। ऐसे हालात में चिकित्सकीय मदद लेने में देरी जानलेवा भी साबित हो सकती है।