गंडक नदी में मंगलवार को 4 लाख 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। शाम चार बजे छितौनी तटबंध के भैंसहा गेज स्थल पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर चला गया था। इसके चलते छितौनी तटबंध में रिसाव शुरू हो गया है। इसके अलावा तमकुहीराज क्षेत्र में अमवा खास तटबंध के बरवापट्टी स्पर पर कटान हो रहा है। एपी तटबंध पर भी नदी का दबाव बना हुआ है।