कोरोना संक्रमण से उबर चुके मरीजों की समस्या खत्म नहीं हो रही है। कोरोना से ठीक हो चुके मरीज अब पोस्ट कोविड में तमाम समस्याएं लेकर आ रहे हैं। ज्यादातर मरीज फेफड़ों में संक्रमण, फाइब्रोसिस, थकान और कमजोरी के साथ-साथ भूख मर जाने व बार-बार गला सूखने की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों पर बीआरडी और जिला अस्पताल प्रशासन विशेष ध्यान देते हुए जांच कराने की सलाह दे रहे हैं।