उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार की सुबह रामपुर बंगरा गांव के शिक्षक सुधीर सिंह की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में भीड़ ने आरोपी गोरखपुर के नंदानगर निवासी आर्यमन नामक युवक को पीटकर मार डाला था। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की देर रात शिक्षक सुधीर सिंह का उनके गांव रामपुर बंगरा के समीप अंतिम संस्कार कर दिया गया।