कुशीनगर में जिस आर्यमन यादव को भीड़ ने पीटकर मार डाला, वह गोरखपुर के नंदानगर दरगहिया का रहने वाला था। उसके पिता उमेश प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। आर्यमन अपनी महिला मित्र से मिलने कुशीनगर गया था। इसी बीच विवाद हुआ और गोलीबारी में एक शिक्षक की जान चली गई। इसी आरोप में भीड़ ने पीटकर आर्यमन की हत्या कर दी।