विशेषज्ञ कोविड-19 वायरस म्यूटेशन (परिवर्तन) की वजह से चिंतित हैं। जांच का दायरा शासन ने काफी बढ़ा लिया है। बावजूद इसके संक्र मित व्यक्तियों की पहचान उसके मुताबिक नहीं हो पा रही है। इसकी वजह विशेषज्ञ एंटीजन किट से जांच होना बता रहे हैं। उनके मुताबिक किट से जांच के दौरान वायरस पकड़ में ही नहीं आ रहा है । यह तब है जबकि इस किट से जांच कराने पर विभाग का जोर ज्यादा है।