सर्दियों के मौसम के दस्तक देने के साथ ही एक और चीज जो शुरू हो जाती है, वो है शादी। जी हां ज्यादातर लोगों को सर्दियों में शादी करना पसंद होता है। लेकिन सर्दियों मै शादियां महिलाओं के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होतीं। क्योंकि सर्दियों में सारा फैशन स्वेटर और जैकेट के नीचे छिप जाता है। वहीं साड़ी पहनने वाली लड़कियों के लिए तो सबसे ज्यादा परेशानी होती है। क्योंकि साड़ी से ठंड लगती है। अगर इन सर्दियों आप भी साड़ी को ठंड की वजह से कैंसिल कर रही हैं। तो एक बार इन ट्रिक्स पर जरूर गौर फरमाइएगा। क्योंकि इन ट्रिक्स को अपनाने से जरूर आप ठंड में स्टाइलिश लुक में नजर आ सकती हैं। तो चलिए जानें सर्दियों के मौसम में साड़ी पहनने का बेस्ट तरीका।