Wedding Jewellery : शादियों का सीजन चल रहा है। जिसके चलते फिल्म जगत में भी कई शादियां हुई हैं। हाल ही में अथिया शेट्टी के साथ केएल राहुल की और मसाबा गुप्ता के साथ सत्यदीप मिश्रा की शादी हुई। अथिया की शादी की तैयारियां तो काफी दिनों से चल रही थीं, पर, मसाबा ने अचानक अपनी शादी की फोटो शेयर करके सभी को चौंका दिया। इन दोनों शादियों में अथिया और मसाबा की वेडिंग ज्वेलरी ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा।
शादी के बाद अथिया ने अपने मुहुर्तम रस्म की फोटोज भी शेयर की, जो लोगों को काफी पसंद आईं। वहीं मसाबा की ज्वेलरी उनकी मां नीना गुप्ता के कलेक्शन से ली गई थी। अगर आपके घर में किसी की शादी होने वाली है तो आप भी दुल्हन की वेडिंग ज्वेलरी के लिए अथिया और मसाबा से टिप्स ले सकती हैं। इससे आपका लुक सिंपल के साथ-साथ रॉयल भी लगेगा।
शादी के बाद अथिया ने अपने मुहुर्तम रस्म की फोटोज भी शेयर की, जो लोगों को काफी पसंद आईं। वहीं मसाबा की ज्वेलरी उनकी मां नीना गुप्ता के कलेक्शन से ली गई थी। अगर आपके घर में किसी की शादी होने वाली है तो आप भी दुल्हन की वेडिंग ज्वेलरी के लिए अथिया और मसाबा से टिप्स ले सकती हैं। इससे आपका लुक सिंपल के साथ-साथ रॉयल भी लगेगा।