अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपना स्टाइल आइकॉन मानती हैं तो आलिया भट्ट की इन तस्वीरों को जरूर देखें। मांगटीका लगाने का उनका तरीका हर बार बेहद खास और जुदा होता है। फिर वो सिल्क की सिंपल सी साड़ी पर लगाया छोटी डिजाइन का मांगटीका हो या फिर लहंगे के साथ हैवी वाला। हर बार वो इसमें खूबसूरत नजर आई हैं।