कटरीना कैफ बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं जो सबसे ज्यादा फिट है। हमेशा ही परफेक्ट फिगर में कटरीना नजर आती हैं। लॉकडाउन के खुलने के बाद कई सारे सितारे सड़कों पर घूमते दिखे। हालांकि कटरीना कैफ बहुत ही कम नजर आईं। पिछले दिनों कटरीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थीं। लेकिन सेफ्टी के लिए मिस कैफ पीपीई किट में नजर आईं थी। हालांकि इस बार कटरीना का ग्लैमरस लुक फैंस के लिए सरप्राईज की तरह है।