सर्दियों का मौसम और शादियों का सीजन एक साथ शुरू होता है। ऐसे में सबसे ज्यादा मुसीबत फैशन लवर लड़कियों के लिए हो जाती है। क्योंकि शादी में स्टाइलिश भी दिखना जरूरी है और ठंड से बचना भी। अगर आपको जरूरत से ज्यादा ठंड लगती है और आप इसलिए किसी की वेडिंग लहंगा पहनने से बचती हैं। तो एक बार इन स्टाइल को कॉपी करें। फिर देखें कैसे आप ठंड से बचने के साथ ही भरपूर स्टाइलिश भी दिखेंगी। और इस काम में मदद करेंगी बॉलीवड हसीनाओं की तस्वीरें। जिसमें वो लहंगे के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिख रही हैं।