सर्दियों में चेहरे की बेजान और रूखी होती त्वचा से परेशान हो गई हैं। तो इस बार चुकंदर का फेस पैक इस्तेमाल करिए। ये आपकी त्वचा को नया निखार देने में मदद करेगा। वैसे तो घर पर कई सारी चीजें होती हैं। जिनका इस्तेमाल कर त्वचा पर चमक ला सकते हैं। लेकिन चुकंदर में मौजूद पोटैशियम, प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन डी, सी, बी-6, आयरन और कोबालामिन जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो खाने के साथ ही त्वचा पर लगाने पर भी असर दिखाते हैं। तो चलिए जानें कैसे चुकंदर को फेस पैक के रूप में इस्तेमाल में ला सकते हैं।