वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी बीते रविवार को हुई। जिसके बाद से बॉलीवुड में बधाई देने का तांता लगा है। अलीबाग में हुई इस शादी में वरुण धवन और नताशा दलाल के रिश्तेदारों के अलावा बॉलीवुड के बहुत कम लोग ही पहुंचे थे। जिसमे करण जौहर और मनीष मल्होत्रा जैसे करीबी ही शामिल हुए। पूरी शादी के बाद मीडिया के सामने पहुंचे दुल्हा-दुल्हन ने जमकर पोज दिए। वहीं अब उनकी मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमे दुल्हन नताशा का लुक काफी सिंपल दिख रहा है।