पता नहीं आप तारा सुतारिया के फैंस है भी या नहीं लेकिन उनके इन लहंगों में खूबसूरती देख जरूर फैन बन जाएंगे। तारा सुतारिया बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो फैशन के मामले में हमेशा आगे रहना चाहती हैं। फिर वो चाहे कोई अवॉर्ड शो या फिर बॉलीवुड की कोई पार्टी। हर बार मिस सुतारिया फैशन लवर की तारीफ बटोरने में कामयाब हो जाती हैं। ऐसा ही हुआ जब-जब उन्होंने देसी लुक के लिए लहंगा पहना। उनके इस लुक को देख फैंस का नजरें हटाना मुश्किल हो गया।