गोल्ड ग्लेम एंड स्टाइल 2020 अवार्ड्स में कई अभिनेत्रियां सज धजकर पहुंची लेकिन फैंस का ध्यान आकर्षित किया है सुरभि चंदना ने। सुरभि चंदना का सिल्वर ग्लिटर गाउन उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था और उसी शाम उन्हें हॉट- स्टेपर फीमेल कैटेगरी में अवार्ड भी मिला है। जब से सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस गाउन वाले लुक की तस्वीरें शेयर की है, तब से फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानिए सुरभि के कम्पलीट लुक के बारे में।