कीर्ति सुरेश साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और साउथ की कई सारी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कीर्ति ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है। बायोपिक में काम कर चुकी कार्ति सुरेश फैशन के मामले में भी काफी आगे रहती हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कीर्ति अक्सर ही अपने खूबसूरत लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। एथिनिक लुक में कभी साड़ी तो कभी सलवार कमीज में साउथ की ये एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाती है। तो आगे की स्लाइड में देखिए बेहतरीन लुक।
अभी हाल ही में ओटीटी पर रिलीज उनकी फिल्म पेंगुइन की काफी सारी तारीफें सुनने को मिली है। अगर आप सोचती हैं शर्ट संग स्कर्ट का कांबिनेशन केवल करीना कपूर पर ही जंचता है तो कीर्ति की इन तस्वीरों को जरूर देखें। लाल रंग के ब्रोकेट लहंगे और व्हाइट शर्ट के ऊपर गोल्ड के इस नेकपीस के साथ कीर्ति का लुक कमाल का दिख रहा है।
वहीं कीर्ति एथिनिक लुक को स्टाइलिश तरीके से कैसे कैरी किया जाता है बखूबी जानती हैं। ब्लैक साड़ी और फुल स्लीव शिमरी ब्लाउज के साथ साड़ी को कैरी करने का तरीका काफी स्टाइलिश है जो कीर्ति के लुक को एलिगेंट बनाने के लिए काफी है।
वहीं कीर्ति अनारकली सूट हो या लहंगा दोनों में काफी खूबसूरत नजर आती हैं। जिसे देख कोई भी लड़की आसानी से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती है। इस पिंक कलर के सिल्क के लहंगे में कीर्ति बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
मसाबा गुप्ता के डिजाइन किए इस ऑफ शोल्डर व्हाइट कलर की ड्रेस में कीर्ति इंडो-वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं। बात करें मेकअप की तो सिंपल मिडहेयर पार्टीशन और बेरी लिप्स के साथ कोहल आईज के साथ लुक को पूरा किया गया है।