रैट्रो लुक में तैयार प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म के प्रमोशन के लिए इस खास साड़ी को पहना था। क्रीम रंग के बेस पर लाल रंग के पोल्का डॉट और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ बालों में जूड़ा और सब्यसाची की चांदबाली को पहने उनका लुक काफी जबरदस्त दिख रहा था। इस खास साड़ी को डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया था।