हिंदी फिल्मों के साथ ही बंगाली, तमिल और तेलुगू फिल्मों मेँ अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली रिया सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने पोस्ट में वो अक्सर की काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आती हैं। तो चलिए देखें आगे की स्लाइड में उनके इंस्टाग्राम की कुछ ग्लैमरस और शानदार तस्वीरें।
बता दें कि रिया सेन मशहूर बंगाली फिल्मों की हीरोइन सुचित्रा सेन की नातिन और मुनमुन सेन की बेटी है। वहीं राइमा सेन की बहन भी।
रिया सेन ने अपने करियर की शुरूआत 2001 में फिल्म स्टाइल से की थी। जो एक कॉमेडी फिल्म थी। रिया सेन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।
कियारा आडवाणी की टॉपलेस तस्वीरों से चर्चा में आए मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर में रिया सेन भी जगह पा चुकी हैं और उनकी टॉपलेस तस्वीरों ने भी सनसनी मचाई थी।
रिया सेन बेहद खूबसूरत हैं और ये खूबसूरती उनको विरासत में मिली है। रिया अक्सर ही फोटोशूट में बिजी रहती हैं और उन तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते नजर आती हैं।