मौका कोई भी हर लड़की को सजना-संवरना पसंद होता है। जिसमें ईयररिंग्स खास जगह रखती हैं। बड़ी ईयरिंग्स चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगती हैं। लेकिन इन हैवी ईयररिंग्स को पहनने से कानों में दर्द होने लगता है। अगर आप स्टाइल में आगे रहना चाहती हैं और कानों के दर्द भी नहीं सहना चाहती तो ये ट्रिक्स जरूर आपके काम आएगा। आगे की स्लाइड में जानिए क्या हैं वो खास ट्रिक्स।