कई बार लड़कियों को वेडिंग सीजन में साड़ी पहनना नहीं पसंद होता। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं। तो परेशान होने की जरूरत नहीं। बॉलीवुड हीरोइनों के जैसा स्टाइलिश दिखने के लिए आप साड़ी के जगह इन डिजाइनर कुर्तों को ट्राई कर सकती हैं। जो आपको भीड़ में हटके लुक देने के साथ ही खास भी दिखाएंगे। ट्रेंडी और लेटेस्ट फैशन से अपटेड दिखना चाहती हैं तो तारा सुतारिया से लेकर सारा अली खान के ये कुर्ते जरूर आपकी विश लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। आगे की स्लाइड में देखें तस्वीरें।