भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी साफा बांधने की परंपरा को आगे बढ़ाया। गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक कुर्ता पायजामा के साथ जैकेट और कंधे पर शॉल डाल रखी थी। वहीं साफा बांधने की परंपरा को निभाते हुए लाल रंग की खास पगड़ी बांध रखी थी। तो चलिए जानें क्या है इस पगड़ी की खासियत।