बीटाउन की हसीनाएं हमेशा ही ट्रेंडसेटर रही हैं। फैशन को फॉलो करने के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं होता। फिर वो चाहे स्टाइलिश ड्रेस का मामला हो या फिर ब्रांडेड जूते-चप्पल का हर बार इनका फैशन हाई-प्वाइंट पर होता है। वैसे पिछले दिनों त्योहारों के सीजन में इन हसीनाओं के ट्रेडिशनल लुक जमकर नजर आएं। ये बला की खूबसूरत हसीनाएं ग्लैमरस और बोल्ड कपड़ों को छोड़कर लहंगे से लेकर साड़ी और कुर्ते पहने नजर आईं। आगे की स्लाइड में देखिए बीटाउन हसीनाओं के ऐसे ही खूबसूरत लुक।