बीटाउन सेलेब्स हमेशा फैशन के मामले में आगे रहते हैं। वहीं हर नया फैशन अक्सर इन्हीं की वजह से ट्रेंड में होता है। लेकिन कई बार ये सितारे स्टाइलिश बनने के चक्कर में कुछ ऐसा पहन लेती हैं कि वो स्टाइलिश दिखने की बजाय लुक्स के साथ कबाड़ा कर लेती हैं। बोल्ड एंड रिस्की फैशन की वजह से एक्ट्रेस फैंस की नाराजगी का सामना भी करती हैं। जिसमें ऐश्वर्या राय से लेकर मलाइका अरोड़ा और कई सारी बीटाउन हसीनाएं शामिल हैं। आगे की स्लाइड में देखें इन एक्ट्रेस की तस्वीरें।