माधुरी दीक्षित भले ही फिल्मों में ज्यादा नजर न आती हों लेकिन उनके फैंस कुछ कम नही हैं। इवेंट और अवॉर्ड शो में अक्सर नजर आने वाली माधुरी हर आउटफिट नें खूबसूरत लगती हैं। भले ही वेस्टर्न ड्रेस में वो कमाल लगें लेकिन उनके साड़ी लुक के आगे सारे लुक्स फीके हैं। इवेंट कोई भी हो माधुरी सारी लाइमलाइट चुराने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। आगे की स्लाइड में देखें साड़ी में उनके कुछ खूबसूरत और अनदेखे लुक्स, जिसमें वो बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।