कबीर सिंह में प्रीति का किरदार निभाकर अपनी सादगी से लोगों का दिल जीतने वाली कियारा आडवाणी हाल ही में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं। यह तस्वीर कियारा की आने वाली फिल्म ‘इंदु की जवानी’ के गीत ‘हीलें टूट गईं’ से है। जब से कियारा ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, तभी से सोशल मीडिया पर कियारा का ये बोल्ड लुक सुर्खियों में है। अगली स्लाइड्स से जानिए कियारा के इस आकर्षक अवतार और उनकी आने वाली फिल्म से जुड़ी अन्य बातें।