कियारा पिछले साल एक इवेंट में शामिल होने के लिए पिंक एंड ग्रे रंग की टाई एंड डाई साड़ी में नजर आईं थीं। जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत दिख रहा था। वहीं इस साड़ी के साथ स्पेगैटी ब्लाउज और डायमंड के नेकपीस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। कियारा का इस साड़ी में लुक कमाल का था। जिसे कियारा ने सिंपल हेयर डू के कंप्लीट किया था।