कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जिसमे उनका खूबसूरत लुक देखने को मिल रहा है। डेनिम ड्रेस और समर स्टाइल से लेकर बोहो लुक में कियारा आडवाणी का फैशन सेंस शानदार दिख रहा है। वहीं इस बार अपनी फिल्म के लिए उनका ट्रेडिशनल और गॉर्जियस लुक सामने आया। जिसमे वो काफी खूबसूरत भी दिखीं। फ्लोरल प्रिंट के लहंगे में कियारा का लुक समर के लिए बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा था। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए साझा की हैं।
वरुण धवन के साथ फिल्म के ट्रेलर लांच में पहुंची कियारा आडवाणी ने मल्टीकलर का लहंगा पहना था। जिसके फ्लोरल प्रिंट समर वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट थे। वहीं इस लहंगे में कियारा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। क्रीम कलर के इस लहंगे पर पिंक, टरक्वायज, ऑलिव ग्रीन कलर के मोटिफ्स बने हैं। वहीं साइड में लगा हैवी टसल इस लहंगे को खूबसूरत बना रहा था।
कियारा ने इस फ्लोरल प्रिंट और मल्टीकलर के लहंगे को छोटे से ब्लाउज के साथ मैच किया था। आसमानी रंग के ब्लाउज पर गोल्डन एंब्रायडरी बनी थी। वहीं इस ब्लाउज को पतली स्ट्राईप से सपोर्ट दिया गया था। वहीं इस लहंगे को कियारा ने साइड पार्टीशन हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया है।
कानों में हैवी ईयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ कियारा का ये लुक समर वेडिंग के लिए परफेक्ट दिख ऱहा है। वहीं कियारा के साथ वरुण धवन ने नीले रंग के कुर्ते के साथ ब्लैक कलर की स्ट्राईप वाली पैंट पहन रखी है।
कियारा आ़डवाणी एक के बाद एक अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिख रही हैं। इससे पहले मिनी डेनिम स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर की ब्रा के साथ कियारा ने ओवरसाइज जैकेट को पेयर किया है। जिसमे उनका ग्लैमरस लुक दिखा। बता दें कियारा आडवाणी और वरुण धवन अपनी फिल्म के ट्रेलर लांच में पहुंचे थे। जहां कियारा का ये लुक सामने आया। वहीं इस आउटफिट में कियारा ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा की है।