कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी फिगर पाना हर लड़की चाहती है। लेकिन बॉलीवुड की ये हसीनाएं फिट रहने के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं। वहीं उनके इस फिटनेस को बरकरार रखने और उन्हें सही ट्रेनिंग देने का काम करती हैं यास्मीन काराचीवाला। जिनकी फिटनेस और उम्र जरा भी मैच नहीं करती। 50 की उम्र में गजब की फिट एंड फैब यास्मीन इन एक्ट्रेस की परफेक्ट फिगर का राज हैं। वहीं यास्मीन खुद भी काफी फिट और स्टाइलिश हैं।