कटरीना कैफ की तरह ही उनकी बहन भी काफी स्टाइलिश है। हर मौके के अनुसार कैरी किए उनके लुक को देख जरूर फैन इंप्रेस हो जाते है। पिछले दिनों सैलून पहुंची इसाबेल के कपड़ों ने एक बार फिर हर किसी का ध्यान खींचा। वहीं लड़कियां इस लुक को देख जरूर आसानी से कॉपी कर सकती हैं।