अमेरिका के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने बुधवार को अमेरिका की उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वो राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पद का कार्यभार संभालेंगी। कमला के शपथ ग्रहण समारोह में साड़ी पहनने की अटकलें काफी ज्यादा थीं। लेकिन उप-राष्ट्रपति पद की शपथ के लिए कमला हैरिस ने ना साड़ी और ना ही पैंट-सूट का चुनाव किया। इस दौरान उन्होंने फॉर्मल ड्रेस को वरीयता दी। हालांकि उनकी इस ड्रेस के साथ कुछ और खासियत भी जुड़ी हुई थी। जो चर्चा का विषय बनी रही।