बॉलीवुड की हीरोइनों का बेस्ट एथिनिक वियर साड़ी है। इस बात का सबूत है ये तस्वीरें जिसमें वो हर बार खूबसूरत साड़ी पहने नजर आईं। इवेंट हो या अवॉर्ड फंक्शन या फिर सेलिब्रटीज की वेंडिग, हर बार इन हीरोइनों की खूबसूरत साड़ी ने फैंस का दिल चुराया है। वहीं कई बार तो ये खूबसूरत बालाएं लाल साड़ी में अपना जलवा दिखा चुकी हैं। जिसमें ये किसी नई दुल्हन से कम नहीं लगीं। तो चलिए देखें काजोल से लेकर दीपिका पादुकोण की खूबसूरत लाल साड़ियां, जिसमें ये नई-नवेली दुल्हन बनकर तैयार हुईं।