अंबानी खानदान हमेशा ही स्टाइल और फैशन के मामले में अपडेट रहता है। फिर वो चाहे नीता अंबानी हो या ईशा, यहां तक कि बहू श्लोका मेहता का लुक भी हमेशा स्टाइलिश नजर आता है। होली के तीन दिन पहले दोस्तों के लिए होली की पार्टी का आयोजन ईशा अंबानी ने किया था। जिसमें वो टाई एंड डाई मैक्सी ड्रेस में नजर आईं थीं। होली के मौके पर ही ईशा अंबानी का एक और ट्रेडिशनल लुक खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं।