नीता और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने हाव-भाव और स्टाइल से भी काफी सिंपल और सोबर लगती हैं। ऐसे में उनका कोई भी अवतार हो पारंपरिक या वेस्टर्न ईशा अंबानी की साधारण खूबसूरती हर लुक में चार चांद लगा देती है। हाल ही में दिग्गज फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइनर साड़ी में चांद जैसा लुक देखने को मिला। आगे की स्लाइड्स में देखे तस्वीरें।