गर्मियों में बालों की देखभाल करना एक मुश्किल भरा काम होता है। क्योंकि सिर की ऑइली स्किन और पसीने के कारण बालों का झड़ना बंद नहीं होता और नतीजा बेजान और कमजोर बालों के रूप में आता है। इसके साथ ही बहुत ज्यादा लंबे बालों की देखरेख करना भी एक काम होता है। जो ज्यादातर महिलाओं के लिए मुसीबत भरा होता है। इन सबका उपाय है कि बालों को कटवाकर छोटा करा लिया जाए। लेकिन बहुत सारी महिलाओं को लगता है कि छोटे बाल तो केवल उन लड़कियों के ऊपर अच्छे लगेंगे जो वेस्टर्न ड्रेस पहनती हैं। तो आज हम लेकर आएं हैं बॉलीवुड सितारों के कुछ बेस्ट लुक जिसमें वो छोटे बालों में भी कमाल की खूबसूरत लग रही हैं।