गौहर खान बिग बॉस 14 के घर में तूफानी सीनियर बनकर आने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वहीं अब उन्होंने अपनी शादी का ऐलान कर बहुत सारे फैंस के दिल तोड़ दिए हैं। लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड रहे जैद दरबार के साथ वो 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगी। जिसका ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया। साथ ही गौहर ने अपने प्री वेडिंग फोटोशूट को भी साझा किया है। जिसे देखने के बाद अब उनके ब्राइडल लुक का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि प्री वेडिंग शूट में उनका स्टाइल काफी इंप्रेसिव दिखा।