हर साल कपड़ों के मामले में जरूर कुछ नया ट्रेंड करता है। जो पूरे साल लोगों की वॉर्डरोब का हिस्सा बन जाता है। तो फिर साल 2021 कैसे अलग होगा। इस साल भी कुछ कपड़ें ट्रेंड करेंगे। जिनका श्रेय बॉलीवुड सितारों को जाता है। हर दिन किसी नए कपड़े में दिखते हैं। जिसे देख फैंस इसके दीवाने हो जाते हैं। तो चलिए देखें इस साल कौन से कपड़े करेंगे ट्रेंड।