Fashion Tips: अगर आप पारंपरिक परिधान में स्टाइल और माॅर्डन टच को अपनाना चाहती हैं, तो आपको विकल्प मिल सकते हैं। रोजाना ही फैशन ट्रेंड में बदलाव आ रहा है। कुर्ता सेट पहनने वाली महिलाओं को ट्रेंड के मुताबिक कई विकल्प मिल जाते हैं। सलवार से चूड़ीदार, पटिलाया से प्लाजो और पैंट से शरारा तक बाॅटम वियन में समय समय पर होने वाले बदलावों को देखा गया। वैसे ही कुर्ता डिजाइन, गले के डिजाइन, स्ट्रेट से फ्लेयर्ड स्टाइल कुर्ता तक में काफी बदलाव आया।अनारकली, लंबे कुर्ते, शॉर्ट कुर्ते के बाद इन दिनों कई अभिनेत्रियों को अंगरखा सूट स्टाइल को फॉन्ट करते देखा जा रहा है। अगर आप भी सूट या कुर्ता सेट पहननी हैं और अपने स्टाइल में बदलाव चाहती हैं तो अंगरखा सूट को अपना सकती हैं। आइए जानते हैं अंगरखा स्टाइल सूट डिजाइन के बारे में।
अगर आप अंगरखा सूट पहनना चाहती हैं तो साधारण अंगरखा सूट डिजाइन काॅलेज से लेकर ऑफिस तक में पहनकर जा सकती हैं। इस स्टाइल के सूट आपको बाजार में या ऑनलाइन महज 500 से एक हजार रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। सिंपल अंगरखा सूट पर आप हैवी दुपट्टा अपनाकर किसी छोटे फंक्शन या डिनर डेट के लिए तैयार हो सकती है। आप चोकर या सिल्वर ज्वेलरी से अपने लुक को अधिक प्रभावी बना सकती हैं।
शादी पार्टी के लिए एथनिक आउटफिट पहनना है तो हैवी अंगरखा सूट डिजाइन काफी अच्छा लगेगा। दो हजार रुपये तक में आपको एम्ब्रायडरी, गोटा वर्क, मिरर वर्क के हैवी अंगरखा सूट मिल जाएंगे। इस तरह के सूट पर आप हैवी झुमके या इयररिंग्स कैरी कर के अपने लुक को मौके के अनुरूप स्टाइल कर सकती हैं।
अंगरखा कुर्ता के साथ शरारा या हैवी स्कर्ट को भी कैरी कर सकते हैं। आजकल पाकिस्तानी एक्ट्रेस अंगरखा कुर्ता स्टाइल को इसी तरह अपना रही हैं। इस तरह के एथनिक वियर कुछ महंगे हो सकते हैं लेकिन परिवार के खास मौके पर आपको महफिल में सबसे अलग लुक देगा।
आप अंगरखा कुर्ता स्टाइल को पैंट, प्लाजो, शरारा या स्कर्ट के साथ टीमअप कर सकते हैं। दुपट्टा के बिना भी ये कुर्ता सेट काफी स्टाइलिश लुक देता है। साथ ही अगर आप एथनिक वियर में इसे कैरी करना चाहते हैं तो हैवी वर्क दुपट्टा के साथ पेयर कर सकते हैं