Fashion Tips Floral Print Outfits Ideas: इन दिनों न तो बहुत अधिक सर्दी है और न ही गर्मी। इस मौसम में कहीं बाहर जा रहे हैं या किसी कार्यक्रम व पार्टी में शामिल होना है तो अपने आउटफिट में फ्लोरल प्रिंट स्टाइल शामिल करें। बसंत के मौसम में फ्लोरल आउटफिट आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। फ्लोरल आफटफिट फैशन ट्रेंड में भी हैं। बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कई मौके पर फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में देखा गया है। फ्लोरल आउटफिट में आपको कई विकल्प भी मिल रहे हैं। अगर लड़कियां पारंपरिक साड़ी या सूट पहनना चाहती हैं, तो भी खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट को अपना सकती हैं। वेस्टर्न ड्रेस जैसे टाॅप, ट्यूनिक और गाउन में भी आपको आकर्षक फ्लोरल प्रिंट का विकल्प मिलेगा। मौके के मुताबिक, किसी भी पसंदीदा स्टाइल की आउटफिट पहन रही हों, उस में फ्लोरल प्रिंट का टच आपको सबसे अलग दिखाएगा। अगली स्लाइड्स में ट्रेंडी फ्लोरल प्रिंट आउटफिट को स्टाइल करने के टिप्स दिए जा रहे हैं, ताकि आप सबसे आकर्षक दिखें।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
बाजार में इन दिनों फ्लोरल प्रिंट साड़ियां छाई हुई हैं। रोजमर्रा से लेकर पार्टी के मौके तक आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी को कैरी कर सकती हैं। आलिया भट्ट से लेकर जान्हवी कपूर तक ने खास मौकों पर फ्लोरल प्रिंट साड़ी को चुना। जॉर्जेट, शिफॉन और ऑर्गेंजा आदि फैब्रिक में आपको आकर्षक फ्लोरल प्रिंट मिल जाएंगे।
फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट
अगर आप कुर्ता सेट कैरी करना चाहती हैं तो भी आप फ्लोरल प्रिंट के कुर्ता सलवार में सबका ध्यान खींच सकती हैं। प्लाजो, पैंट, शरारा जैसे आउटफिट में भी आपको फ्लोरल प्रिंट बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। पार्टी में हैवी अंगरखा स्टाइल कुर्ता सेट कैरी कर रही हैं, तो फ्लोरल प्रिंट में आउटफिट को अपना सकती हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के बीच यह स्टाइल बहुत चलन में है।
फ्लोरल लहंगा
अगर भाई या बहन की शादी है और आप लहंगा पहनना चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट लहंगा स्टाइल को अपनाएं। पारंपरिक लहंगे से अलग इस तरह के फ्लोरल प्रिंट लहंगा आपको मॉर्डन लुक देंगे। फ्लोरल प्रिंट लहंगा में आप मिरर वर्क, हेवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज या क्राॅप टाॅप को टीमअप करके अपने लुक को प्रभावी बना सकती हैं।
फ्लोरल ड्रेस
अगर आप मिडी, मैक्सी ड्रेस, टाॅप या गाउन जैसे वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं तो फ्लोरल प्रिंट में आपको बेहतर विकल्प मिल सकते हैं। फ्लोरल क्राॅप टाॅप के साथ स्कर्ट, फ्लोरल मिड थाई ड्रेस या लॉन्ग गाउन में आप लंच पार्टी या डिनर डेट पर काफी स्टाइलिश लग सकती हैं।