दीपिका पादुकोण खूबसूरत और टैलेंटेड होने के साथ ही काफी स्टाइलिश भी हैं। उनका लुक कोई भी हो वो दीपिका उसे बड़े ही एलिगेंट के साथ कैरी करती हैं। डिजाइनर ड्रेस हो या एथिनिक वियर बॉलीवुड की मस्तानी हर आउटफिट के साथ न्याय करती नजर आती हैं। पिछले दिनों विदेश तक में उनके स्टाइल सेंस की तारीफ हो रही थ। जब वो एक इवेंट में पहुंची थी। भले ही उनका स्टाइल सेंस कमाल का हो लेकिन दीपिका शादी के बाद से बोल्ड लुक से दूरी बनाकर चल रहीं थी। हांलाकि पिछले दिनों एक मैगजीन के फोटोशूट में उनका बोल्ड लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आगे की स्लाइड में देखें तस्वीरें....