हर स्टाइलिश लुक की तरह ही गौहर एक वीकेंड के वार पर वाइन कलर की मर्सला साड़ी पहने नजर आईं थीं। जिसमें उन्हें देख फैंस दीवाने हो गए थे। इंटरनेट पर गौहर का ये लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा था। डिजाइनर सीप महाजन की डिजाइन की हुई इस साड़ी में गौहर कहर ढा रही थीं।