सर्दियों की दस्तक के साथ ही स्किन का रूखापन भी शुरू हो जाता है। चेहरे के साथ ही हाथों और पैरों में ड्राईनेस बढ़ने लगती है। जो देखने में खराब लगती है। ऐसे में इनकी एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है। लेकन रोजाना नहाने के समय साबुन का इस्तेमाल त्वचा को और ज्यादा रूखा और बेजान बना देता है। अगर आप हद से ज्यादा रूखी त्वचा की समस्या से जूझते हैं तो साबुन की जगह इन घर पर बने फेस पैक का इस्तेमाल करें। इस फेस पैक को चेहरे के साथ ही शरीर के अन्य अंगों पर भी लागया जा सकता है। जो आपकी स्किन को नर्म और मुलायम बनाकर रखेंगें। वहीं स्किन भी साफ और एक्सफोलिएट हो जाएगी। तो चलिए जानें कौन से वो तीन होममेड फेस पैक हैं जो साबुन की जगह पर आप इस्तेमाल कर सकते हैं।