दिनभर की भागदौड़ के बाद न केवल थकान दूर होती है बल्कि शरीर के ऊपर जमी गंदगी भी साफ हो जाती है। नहाने के लिए कुछ लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ का कहना है कि नहाने के लिए ठंडा पानी ही सही होता है। शरीर को साफ रखने के लिए नहाने के दौरान भी बहुत सारे लोग गलतियां करते हैं जिसकी वजह से त्वचा को नुकसान होता है। तो चलिए जानें ऐसी ही कुछ गलतियां जो कहीं आप भी तो नहाने के दौरान नहीं दोहराते हैं।