सर्दियां शुरू होते ही सबसे पहले हमारी त्वचा पर असर दिखना शुरू होता है, क्योंकि त्वचा हमारे शरीर का सबसे ज्यादा संवेदनशील हिस्सा होती है। सर्द हवाओं के चलने से त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। इसलिए ठंड को मौसम में त्वचा को अतिरक्त देखभाल की जरूरत होती है। सर्दियों में त्वचा रूखी होने के कारण चेहरे पर मृतत्वचा (डेड स्किन) जमा हो जाती है। जिसकी वजह से हमारा चेहरा बेजान नजर आने लगता है। चेहरे से मृत त्वचा हटाने के लिए स्क्रब का उपयोग किया जाता है। स्क्रब में मोटे कण होते हैं, जिससे हमारे चेहरे पर से मृत त्वचा हट जाती है और चेहरा फिर से चमकदार नजर आने लगता है। चेहरे का स्क्रब करने के लिए लोग बाजार से बने बनाए स्क्रब खरीद कर लाते हैं। बाजार से बने हुए स्क्रब खरीदने के बजाए आप घर पर ही स्क्रब बनाकर लगा सकती है।जिससे आपके चेहरे की मृतत्वचा तो हटेगी ही साथ ही सर्दियों में भी आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी। तो चलिए जानते हैं कि कैसे बना सकती हैं आप घर पर स्क्रब और इसे लगाने के क्या फायदे हैं।