Hair Care Tips : भले ही आपके बाल कितने भी अच्छे हों, पर अगर इनमें जुएं हो जाती हैं तो इनकी सुंदरता कम होने लगती है। इसकी वजह से बालों में खुजली होने लगती है। खुजली की वजह से हेयर फॉल की समस्या सामने आने लगती है। बालों में सफाई की कमी से ही जुओं की परेशानी पैदा होती है। जिन लोगों के सिर में जुएं पड़ जाती हैं, वो पूरे दिन बेचैन और परेशान नजर आते हैं।
बालों में जूं के अंडे यानी लीख इस तरीके से चिपक जाती है, जो लाख कोशिशों के बाद भी बाल से बाहर नहीं निकलती। हालांकि बाजार में कई तरह के ऐसे शैंपू और तेल आते हैं, जिनके इस्तेमाल से जुएं कम होने लगती हैं। पर, अगर आप जड़ से जुओं को खत्म करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। आज हम आपको चार ऐसे तरीके बताने जा रहें हैं, जिनको फॉलो करके आप सिर में पलने वाली जुओं को खत्म कर सकते हैं।
बालों में जूं के अंडे यानी लीख इस तरीके से चिपक जाती है, जो लाख कोशिशों के बाद भी बाल से बाहर नहीं निकलती। हालांकि बाजार में कई तरह के ऐसे शैंपू और तेल आते हैं, जिनके इस्तेमाल से जुएं कम होने लगती हैं। पर, अगर आप जड़ से जुओं को खत्म करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। आज हम आपको चार ऐसे तरीके बताने जा रहें हैं, जिनको फॉलो करके आप सिर में पलने वाली जुओं को खत्म कर सकते हैं।