बढ़ती उम्र में अपने शरीर पर स्ट्रेच मार्क देखकर सबको बुरा लगता है। हालांकि, वजन या मांसपेशियों का अचानक बढ़ जाना स्ट्रेच मार्क की वजह होती है। इस दाग से हर कोई छुटकारा पाने की कोशिश करता है और कई लोग महंगी क्रीम का सहारा भी लेते हैं लेकिन उससे कोई असर नहीं पड़ता। आपको बता दें की स्ट्रेच मार्क पूरी तरह से नहीं खत्म होते लेकिन काफी हद तक हल्के हो जाते हैं और नजर नहीं आते। आज हम आपको कुछ ऐसे घरलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जो स्ट्रेच मार्क्स को बिल्कुल हल्का कर देंगे।