यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लाइमलाइट में रहते हैं। अरमान के वीडियोज देखने वालों के मन में यही सवाल रहता है कि वह अपनी दो पत्नियों को कैसे संभालते हैं। हाल ही में, अरमान अपनी दोनों पत्नियां कृतिका और पायल के साथ एक शादी में शामिल होने पहुंचे। अरमान के वीडियो में उनकी दोनों पत्नियों के बीच खूब प्यार देखने को मिला, लेकिन शादी में पहुंचते ही दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो गया।
हाल ही में, अरमान ने अपनी दोनों बीवियों के झगड़े का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया, जिसमें दोनों के बीच कैटफाइट नजर आई। वीडियो में दिखा कि झगड़े के बीच पायल कमरा छोड़कर चली गई। अरमान इस लड़ाई को प्यार भरी फाइट बता रहे हैं। कुछ दिन पहले अरमान ने अपने फैंस संग अपनी दोनों पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की थी, जिसके बाद वह चर्चा का विषय भी बन गए। अब अरमान का यह हालिया वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Kareena Kapoor: करीना ने आने वाली फिल्म में किया अपने किरदार का खुलासा, हॉलीवुड के इस कलाकार से है इंस्पायर
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले अरमान के घर में काफी परेशानियां भी आ गई थीं। किसी रिश्तेदार की शादी में अरमान की गाड़ी चोरी हो गई थी। इसकी जानकारी खुद पायल ने अपने ब्लॉग में दी थी। उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार अपने रिश्तेदार की शादी अटेंड करने होटल में रुका हुआ था। यहीं से अरमान की गाड़ी चोरी हो गई थी।
पठान के हिट होने पर मुंबई में जश्न,शाहरुख बोले- मैं सबका शुक्रगुजार हूं
बता दें कि यूट्यूबर अरमान ने दो शादियां की हैं। अरमान ने अपनी ही पहली पत्नी पायल की दोस्त कृतिका से शादी की थी। बता दें कि अरमान और पायल मलिक ने साल 2011 में लव मैरिज की थी। पायल का एक बेटा भी है। बेटे के जन्मदिन पार्टी में पायल ने अपनी दोस्त कृतिका को भी बुलाया था। यहीं से कृतिका और अरमान की दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद अरमान ने कृतिका से भी शादी कर ली, फिर दोनों एक साथ खुशी-खुशी रहने लगे थे।