इस मामले में अमेजॉन प्राइम वीडियो को दूसरा नंबर और यूट्यूब किड्स को तीसरा नंबर मिला। चौथा स्थान देसी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 को मिला है जोकि कुछ ही समय पहले शुरू हुए इस ओटीटी के लिए बहुत बड़ी बात है। अपने कुछ चुनिंदा ओरिजिनल कंटेंट के दम पर जी5 ने पूरी दुनिया में अपना असर छोड़ा है। इसी का यह असर है कि हॉटस्टार को पांचवें नंबर पर सरकना पड़ा।